logo

खुटार में बाबा की अखंड ज्योति के समक्ष निकाली गई भव्य शोभा यात्रा रविंद्र सिंह काले खुटार

खुटार में बाबा की अखण्ड ज्योति के समक्ष निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

खुटार।शनिवार को मेहंदीपुर धाम बालाजी दरबार राजस्थान से श्री बालाजी महाराज की अखंड ज्योति के साथ खुटार नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।उनत्तीस मार्च को सैकड़ों भक्तों का जत्था मेहंदीपुर धाम के लिए रवाना हुआ था।शनिवार को बाबा की अखंड ज्योति नगर में लाई गई जिसका नगर की सीमा गोमती नदी के पुल पर हजारों भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।उसके बाद भक्तो ने क्षेत्र के गांव रामपुर कला में भव्य स्वागत किया।बाबा की अखण्ड ज्योति व भक्तो का जत्था माता पँथवारी मंदिर पहुंचे।जहां पूजा अर्चना के बाद रथों पर सजी देव स्वरूप सुंदर सुंदर झांकियों व दर्जनों डीजे की गाड़ियों के साथ विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।शोभा यात्रा नगर के बण्डा रोड से मुख्य चौराहे होते हुए लंगोटी बाबा के स्थान पर जाकर बीडीआर ईट भट्टे के पास बनाये गए जागरण पंडाल में बाबा की अखंड ज्योति भक्तों के दर्शनों के लिए रखी गयी।श्री बालाजी महाराज के भव्य दरबार से लाई गई बाबा की अखंड ज्योति के दर्शन करेंगे।बालाजी महाराज की अखण्ड ज्योति फूलो से सजी एक गाड़ी में दर्शनों के लिये रखी गयी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। महंत अनिल पांडे ने बताया है कि बाबा की अखंड ज्योति जागरण स्थल में बनाए गए ज्योति पंडाल में आने वाले भक्तों के दर्शनों के लिए रखी गई है।रोज सुबह शाम बाबा की भव्य आरती की जाएगी और 2 अप्रैल को श्री बालाजी महाराज का भव्य जागरण बीडीआर ईट भट्टा के मैदान में होगा। सभी भक्तों अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा के भजनों को सुने और पुण्य के भागी बने।

जगह जगह स्टॉल लगाकर भक्तो को कराया जलपान

शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हुए नगर के सन्तोष मेडिकल स्टोर के स्वामी रोहित शुक्ला ने अपने साथियों के साथ अपने प्रतिष्ठान पर,चूड़ी गली के पास बबलू कटियार के मकान के पास,थाने के पास विमलेश गुप्ता के प्रतिष्ठान सहित जगह जगह स्टॉल लगाकर शोभायात्रा में शामिल भक्तो को जलपान कराया।

0
0 views